डर लगता
है सोच कर कोविड-19
के बाद की जिंदगी
।
इसका
क्या (कोविड-19 )महामारी है यह तो,
आई है कल जाना
ही है चली जाएगी।
लेकिन
उसके बाद क्या होगा
जिंदगी कैसे चलेगी ? रिश्तो
में क्या सामाजिक दूरी
नहीं आएगी?
क्या
मास्क, सैनिटाइजर ,के बिना जिंदगी
चलेगी, क्या हम किसी
को अपनी पानी की
बोतल तक भी साझा
करने से झिझकेंगे नहीं
? क्या हम एक नई
संस्कृति को अपनाएंगे ? जहां
अपनों से रिश्तेदारों से
दोस्तों को से भी
डर लगेगा ?
26/11(हमले) के
बाद कहां पता था
किसी को की सुरक्षा
के आयाम ही बदल
जाएंगे। इतनी सिक्योरिटी से
गुजर कर जाना पड़ेगा
लेकिन आज हम सब
गवाह है , एयरपोर्ट पर
कितनी सिक्योरिटी चेकिंग से होकर जाना
पड़ता है। तो क्या
कोविड-19 के बाद भी
ऐसा कुछ होगा?
क्या
इस महामरी की सबसे ज्यादा
मार झेलने वाले,दिहाड़ी मजदूर,
प्रवासी मजदूर ,मौसमी मजदूर शहर की ओर
दाल-भात की तलाश
में आने के बारे
में सोच सकेंगे ? सोच
भी लिए आ भी
गए तो क्या वही
संख्या मजदूरो की शहरो को
देखने की मिलेगा ?
क्या
मरकज प्रशासन (दिल्ली ) की लापरवाही और
मुख्य धारा की मीडिया
का उसपर जहर उगलना
फिर से हिन्दू मुसलमान
में खाई और ज्यादा
बड़ा देगा?
वर्क
फ्रॉम होम कल्चर का
स्थाई होना कितना कारगर
साबित होगा? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन के हर
क्षेत्र में मजबूती से
अपनी पैठ बना रहा
है ये तो हम
जानते हैं, लेकिन क्या
यह अब पढ़ाई और
खेल में भी हावी
होने लगेगा? - (विशेष संदर्भ ऑनलाइन क्लासेस और लूडो|)
अब
मैं समाज के एक
ऐसे वर्ग की ओर
ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं
जिनका सामाजिक अस्तित्व नगण्य है, ये है
सैक्स वर्कर्स! इनके कार्य की
प्रकृति ऐसी है कि
इस सामाजिक दूरी से इनका
व्यवसाय ठप हो गया
है ! और अगर आने
वाले समय में भी
कोरोना के भय से
यह सामाजिक दूरी इसी तरह
बनी रही तो इनका
क्या होगा?
कलंक,
भेदभाव,और लगातार किराए
के घरों से निष्कासन
के कारण उनके पास
सरकारी पहचान पत्र तक भी
नहीं है जिससे वे
सरकारी सहायता भी नहीं प्राप्त
कर सकते हैं।
क्या
होगा इनका ? कैसी होगी कोविड-19
के बाद की जिंदगी
?
Note:-Before begin to develop
opinion about people who willingly work as prostitute, it is important for us
to remember Atticus Finch's advice : "you never really understand a person until
you consider things from his point of view until you climb into his skin and
walk around."
THANKYOU
SANJAY NAMDEV
Osm bro❤👌
ReplyDelete:-)
Delete,,keep writing
Delete❤️🤍
ReplyDeleteThankyou, plz write ur name in comment,its a request.
DeleteGood man.. Keep it up!
ReplyDeleteVery good
ReplyDeleteThankyou,write your name in comment,its a request
Deleteवाह जी ,बहुत ही बढ़िया तरीके से आप ने इस महामारी के प्रति विशेष चिंतन की और ध्यान आकृष्ट किया है,इसी प्रकार लिखकर आप हमें भी जागरूक करते रहें।😘
ReplyDeleteबढ़िया,,👍👍
ReplyDeleteBhai Kuch bhi kho questions wajib h
ReplyDeleteBahot bdhiya👍
ReplyDeleteThankyou, plz write your name in comment ,its a request
Delete